Read More
विधायक संगीता यादव की पहल पर ब्रम्हपुर ब्लाक के दुबौली गांव में इस मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
यह सौगात खिलाड़ियों की नर्सरी तैयार करने का काम करेगा। मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य तेज है। पूर्व में चौरीचौरा के युवाओ ने देश व प्रदेश मे खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परचम फहराया था। लेकिन उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए संसाधन की कमी आ गई।खिलाड़ियों को तैयारी करने में मुश्किलें आने लगीं।
सड़कों व पगडंडियों पर दौड़ते हुए तमाम युवा युवतियों ने एथलीट के नाम रोशन किया। दुबौली में पांच करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का निर्माण पिछले साल शुरू हुआ हुआ था। बीच मे बरसात के कारण बन्द हो गया था। अब निर्माण कार्य मे तेजी आ गई है। कुछ माह पूर्व युवा खेल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त डॉ विभ्राट चंद कौशिक ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया था। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। डॉ कौशिक ने कहा था कि मिनी स्टेडियम के बनने से यहां की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
Source- https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-the-youth-of-chaurichaura-will-soon-get-the-gift-of-mini-stadium-4984170.html
Current Rating:
Rate the news here: