Read More
Gorakhpur News: गोरखपुर के उत्तरांचल क्षेत्र में स्थित चौरी चौरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन के किनारे एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
सुनील एक बड़ा कारोबारी था, लेकिन कारोबार में उचित फायदा न होने के कारण उसने अपना कारोबार बंद कर दिया था और खोराबार फोरलेन पर चाय की दुकान चलाने लग गया था.
मृतक सुनील घर का जिम्मेदार व्यक्ति था, जो दो पुत्री व एक पुत्र का पिता था. सुनील की मौत को लेकर परिवार में जहां कोहराम मचा है वहीं आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Source- https://www.prabhatkhabar.com/state/up/gorakhpur/gorakhpur-news-youth-dead-body-found-under-suspicious-circumstances-in-chauri-chaura-acy
Current Rating:
Rate the news here: