Read More
गोरखपुर जिले की चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक संगीता यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए बोला की उन्होंने अपने पिछड़े क्षेत्र में स्टेडियम बनवाया और चोरी चोरा के शहीद स्मारक और तरकुलहा मंदिर का कायाकल्प करवाया है| साथ ही बाढ़ की परेशानी को लेकर संगीता यादव ने कहा कि बाढ़ के कारन मात्र 15 गांव चपेट में आए, उन्होंने यह कहा कि मुख्यमंत्री जी के सहयोग और राहत सामग्री और अन्य सुविधा से काफी मदद मिली | साथ ही मुख्यमंत्री जी ने ₹18.50 Cr बांधों की मरम्मत के लिए दिया था लेकिन कार्य योजना बनने से लेकर निर्माण कार्य शुरू होने के क्रम में कोरोना की महामारी बाधा बन गई| अपने जिले में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए रोजगार मेला भी लगवाया लेकिन कोरोना के कारन वो सफल नहीं हो पाया |
Current Rating:
Rate the news here: