Read More
वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्मों की सूची में नया नाम अब 1922 का प्रतिकार है। यह फिल्म 1922 में गोरखपुर में हुई चौरी चौरा की घटना पर आधारित होगी। फिल्म में अभिनेता रवि किशन युवा क्रांतिकारी भगवान अहीर की भूमिका निभाएंगे। फिल्म के प्रस्तोता रविशंकर खरे ने एक बातचीत में कहा कि 'इतिहास में चौरी-चौरा की घटना के बारे में कई बातें लोगों से छिपी हुई थीं. यह फिल्म उन सभी चीजों पर प्रकाश डालेगी। फिल्म की शूटिंग 16 अगस्त को गोरखपुर में होगी। फिल्म की शूटिंग गोरखपुर और प्रयागराज के आसपास 100 दिनों के शेड्यूल में की गई थी।
News Source: https://updatefever.com/ravi-kishan-will-be-seen-in-a-film-on-chauri-chaura-incident
Current Rating:
Rate the news here: