Nov 8, 2021 am30 08:48am
प्रथम से दस स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कोरोना योद्धाओं, सफाई कर्मचारियों, स्काउट-गाइड व ताइक्वांडो खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आयोजक मण्डल के धर्मवीर गौड़ ने किया।
ग्राम बरवा द्वारिका से सिसवा कस्बा स्थित रामप्रसाद सिंह डिग्री कालेज तक हुई पांच किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में संतकबीर नगर, बलिया, गोरखपुर, मऊ, कुशीनगर व महराजगंज सहित क्षेत्रीय प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें बालिका वर्ग में कटहरी की पूजा वर्मा प्रथम, बलिया की संध्या यादव व नेहा यादव द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें आयोजक मण्डल ने साइकिल देकर पुरस्कृत किया।
इसके अलावा पूनम निषाद, जुबैदा खातून, स्नेहा यादव, उमा सहानी, मंशा चौधरी, ज्योति राजभर व मानसी निषाद को भी पुरस्कृत किया गया। बालक वर्ग में चौरीचौरा के रुस्तम पासवान प्रथम, अभिषेक पासवान द्वितीय व मऊ के सुशील कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा अभय कुमार, अमित, प्रदीप, अभिषेक, चन्दन, सुनील व मिथलेश को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह, सुमन सिंह, शंकर सिंह, अमित अंजन, संदीप सिंह, सुनील कुमार, एडवोकेट उमाशंकर जायसवाल, प्रमोद जायसवाल व उमेश जायसवाल मौजूद रहे।
Source- https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/maharajganj/story-pooja-of-kathari-and-rustom-of-chaurichaura-won-the-competition-5021469.html