Articles

ब्रजेश पाठक ने नौनिहालों को पिलाई व‍िटामिन ए की खुराक

Aug 18, 2023 am31 05:14am

यूपी के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को अपने यहां एक महीने तक चलने वाले विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के दौरान दौरान जिले में 5.16 लाख बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। इनमें नौ से 12 महीने के 30,820 बच्चे शामिल होंगे।

यूपी सरकार के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को गोरखपुर में विटामिन-ए संपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्‍होंने एम्स में तीन साल की भाविका और चार साल के शिवांश को विटामिन-ए की खुराक दी। इसके साथ राज्य में एक महीने का अभियान शुरू हो गया है। पाठक ने इस मौके पर कहा, विटामिन-ए की खुराक पोषण देती है और कई रोगों से बचाती है।

महीने भर चलने वाले इस अभियान के दौरान जिले में 5.16 लाख बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने कहा कि जिले में 9 से 12 माह के 30,820 बच्चों को विटामिन एक की खुराक पिलाई जाएगी।

Google News

 

Articles