Feb 9, 2023 am28 05:01am
रिलायंस जियो ने मंगलवार को गोरखपुर में जियो ट्रू 5जी की सेवा शुरू कर दी। यूपी में गोरखपुर 15वां ऐसा शहर है, जोकि जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से कनेक्ट हो गया। इससे पहले आगरा, वाराणसी, लखनऊ, मथुरा, कानपूर, प्रयागराज, झांसी, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर और NCR में नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहर जियो ट्रू 5जी से जुड़ चुके हैं। I
गोरखपुर के अलावा भारत के 9 और शहरों में भी ट्रू 5जी सेवा शुरू की है। इसके साथ ही अब रिलायंस के 1 GBPS+ वाले ट्रू 5g नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है।
मिलेगी 1Gbps+ की हाई स्पीड
दरअसल, रिलायंस जियो इन लगभग सभी शहरों में 5जी नेटवर्क शुरु करने वाला पहला टेलिकॉम ऑपरेटर है। इन सभी शहरों में आज से जियो यूजर्स जियो वेलकम ऑफर का लाभ उठा रहे हैं। जिसके तहत बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 1Gbps+ की तेज रफ्तार वाले 5जी इंटरनेट नेटवर्क का मजा मिल रहा है।
व्यवसाय और एजुकेशन में मिलेगा फायदा
जियो के प्रवक्ता ने कहा कि ''आज जिन शहरों में जियो ट्रू 5जी की शुरुआत हुई है, वह देश में टूरिज्म, व्यवसाय और शिक्षण केंद्रों के लिहाज से अहम हैं। इस जियो ट्रू 5जी के लॉन्च के साथ ही उपभोक्ता न सिर्फ टेलिकॉम नेटवर्क का फायदा उठाएंगे, बल्कि इसके इस्तेमाल से ई गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और उद्यौगिक इकाइयों में तेज स्पीड का अनुभव भी कर सकेंगे।''
जियो ट्रू 5जी में मिलेगी यह सुविधा