Read More
गोरखपुर जिले के जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द के आदेश के बाद सभी अधिकारी जानता कि समस्या की स्थानीय स्तर पर सुलझाने में युध्द स्तर पर जुट गए हैं। जिससे चौरी चौरा एसडीएम दफ्तर के बाहर नियमित फरियादियों की संख्या बढ़ रही है। तहसील स्तर पर लोगों की फरियादें सुनी जा रही हैं। जिससे लोगो के समय की बचत भी हो रही है। लोगों में जिले के अधिकारियों के अपेक्षा स्थानीय स्तर पर आकर गुहार लगाना आसान (समय और व्यर्थ की यात्रा) हो गया है। एसडीएम कार्यालय से मिले सूचना का आधार पर इस समय नियमित चार दर्जन से अधिक लोगों की समस्या को स्वंय एसडीएम रजत वर्मा सुनते है और उन्हें निस्तारण के लिए सम्बंधित लोगो को भेज रहे हैं।
Current Rating:
Rate the news here: