Read More
गोरखपुर के चौरी-चौरा में कई जगहों पर रविवार को दोपहर में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया है।हालांकि कई जगहों पर दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही गाँव वालों ने आग पर काबू पा लिया था। आग लगने बाद चल रही तेज हवाओं ने बिकराल रूप ले लिया ।
सरदारनगर ब्लॉक के फुलवरिया गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयंकर है कि पिछले चार घंटे के बाद भी काबू नहीं किया जा सका है। आसपास के गांव के लोग दहशत में हैं। दमकल की गाड़ी मौके पर है। आग बुझाने का कार्य जारी है। बघाड़, फुलवरिया, छबैला और खैराबाद सिवान तक रुक रुककर आग लग जा रही है। किसानों की गेहूं के सैकड़ों गट्ठर और भूसा जलकर खाक हो गए है। इसके अलावा ब्रह्मपुर, भटहट में भी कई जगहों पर आग लगने की सूचना मिली है। चौरी चौरा में मात्र एक दमकल की गाड़ी होने से गाड़ी समय पर आग बुझाने नहीं पहुंच पा रही है। दोपहर में एक साथ दो जगहों पर सूचना आने के बाद दमकल पर तैनात लोग भी असमंजस में पड़ जा रहे हैं।
Current Rating:
Rate the news here: