गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के महादेव जंगल गांव के मुख्य रोड पर स्थित फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय में गुरुवार की रात में 8.30 बजे घुसे असलहाधारी बदमाशों ने कर्मचारियों पर हमला कर 4.10 लाख रुपए लूट लिए और विरोध करने पर एक कर्मचारी का सिर फोड़कर फरार हो गए। आरोप है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की है। डकैती की सूचना के बाद डीआईजी, एसएसपी, एसपी नार्थ और सीओ चौरीचौरा मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।