Read More
जिले के 55 अस्पतालों में 2,832 बेड कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए तैयार कर दिए गए हैं। सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है।
सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए 11 सरकारी और 44 निजी अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। सरकारी अस्पतालों में 1,485 और निजी अस्पतालों में 1,347 बेड का उपयोग किया जाएगा। कुल 1,023 आइसीयू बेड तैयार किए गए हैं। इनमें 562 सरकारी और 461 निजी अस्पताल के हैं। सरकारी अस्पतालों में 923 आइसोलेशन बेड और और निजी अस्पतालों में 886 बेड हैं। बच्चों के लिए 26 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू और वेंटिलेटर तैयार किए गए हैं। वहीं, जिला अस्पताल के पीआईसीयू में 17 बेड के साथ वेंटिलेटर की सुविधा दी जाएगी।
Current Rating:
Rate the news here: