Read More
इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। छात्र गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। जोकि शाक्य मुनि हॉस्टल के रूम में रह रहा था। रात करीब 9 बजे साथी छात्रों की सूचना पर शव को कमरे से बाहर निकाला।
छात्र हिमांशु गुप्ता के पिता शिव गुप्ता और मां सरिता समेत परिवार के सदस्य सुबह यूनिवर्सिटी पहुंचे है। और साथी छात्रों, वार्डन, सुरक्षा कर्मियों पर हत्या का आरोप लगा रहे है। वही, यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रसाशन इसको आत्महत्या बता रही है।
बता दें कि19 वर्षीय हिमांशु गुप्ता पुत्र शिवजी गुप्ता निवासी 350 ज्ञान पुरम कॉलोनी थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर फरवरी 2022 में इसी साल MBBS में एडमिशन कराया था। रक्षाबंधन पर अपने घर पर गया था। वहां से 17 अगस्त को वापस हॉस्टल आया था।
Current Rating:
Rate the news here: