Read More
गोरखपुर में गुरुवार को अमृत महोत्सव की शुरूआत हो गई। पुलिस की ओर से ओर से अमृत महोत्सव जोर- शोर से मनाया जा रहा है। पुलिस विभाग से लेकर SSB और रेलवे में भी इसकी शुरूआत हो गई है।
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने इसकी शुरूआत पुलिस विभाग के एक फोर्थ क्लास कर्मचारी के आवास से की। पुलिस लाइंस स्थित पुलिस विभाग में अनुचर (चपरासी) शिव चंद के आवास पर SSP ने खुद तिरंगा फहराया। इसके साथ ही उन्होंने तिरंगे को सलामी भी दी।
थानों और चौकियों पर भी फहराया तिरंगा
इसके अलावा पुलिस दफ्तर, SP ट्रैफिक कार्यालय सहित सभी थानों और चौकियों में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने थानों और चौकियों में श्रमदान भी किया। पुलिस कर्मियों ने अपने थानों- चौकियों और आसपास साफ- सफाई भी की।
Current Rating:
Rate the news here: