Read More
रोडवेज की बसों में डेलीं सफर करने वाले लगभग 20 हजार पैसेंजर्स को कैशलेस की सुविधा मिलने लगी है। रोडवेज की बसों में अब नई ई-टिकटिंग मशीनों के जरिए टिकट मिलने लगे हैं। पिछले महीने कैशलेस सफर के लिए परिवाहन निगम को 755 टच स्क्रीन ई-टिकटिंग मशीन मिली थी। इन मशीनों में सभी तरह के कार्ड से पेमेंट की व्यवस्था है।
गोरखपुर डिपो और राप्तीनगर डिपो के कंडक्टर्स को ई टिकट मशीन मिल चुकी है। इस मशीन के माध्यम से बैंकों के स्मार्ट कार्ड हों या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड के अलावा गुगल पे, फोन पे, भीम फोन आदि से पेमेंट लिए जा रहे हैं। इस व्यवस्था के शुरू होने से पैसेंजर्स को इससे काफी सहुलियत मिल मिलने लगी है। अब उन्हें टिकट के लिए कैश पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं.
इस व्यवस्था से पैसेंजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। जहां पहले पुरानी ई टिकटिंग मशीनों के खराब होने से पैसेंजर्स को मैनुअल टिकट दिए जा रहे थे। मैनुअल टिकटिंग व्यवस्था की वजह से परिवहन निगम को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा था। इसको देखते हुए परिवहन निगम ने हाईटेक एंड्रायड ई टिकटिंग मशीनों की डिमांड की थी।
Current Rating:
Rate the news here: