Read More
गोरखपुर में मंगलवार की रात गहनों से भरा झोला लेकर बाइक सवार उचक्के फरार हो गए। घटना खोराबार के जंगल चवरी स्थित फुर्सतपुर चौराहे की है।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। व्यापारी के झोले में करीब डेढ़ लाख रुपये के कीमती गहने थे। दुकान के आस-पास के CCTV कैमरों से पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
दुकान बंद कर घर जा रहे थे संतोष
खोराबार के बेलवार गांव निवासी संतोष गुप्ता की बेलवार में ही सोने-चांदी की दुकान है। मंगलवार की रात दुकान बंद कर संतोष गुप्ता बाजार करने गोरखपुर गए थे। रात में 9 बजे झोले में गहने रखकर बाइक से घर लौट रहे थे। संतोष ने रास्ते में फुर्सतपुर में मोबाइल की दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए रुक गए। उनका गहनों से भरा झोला बाइक की हैंडिल में ही टंगा था।
Current Rating:
Rate the news here: