Read More
गोरखपुर के दो कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर सरकारी जमीन को अपने नाम करा लिया। बुधवार को मामला सामने आने पर डीएम कृष्णा करूणेश ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर को मामले की जांच सौंपी है। डीएम का कहना है कि जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल सदर तहसील के जंगल कौड़िया के मीरपुर निवासी रंभू पुत्र अर्जुन, साधना पत्नी मनोज, ओमप्रकाश पुत्र रंगलाल ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर मीरपुर स्थित नवीन परती की 110 एअर जमीन के साथ ही कास्तकार की 460 एअर जमीन जिल्द बंदोबस्त पर फर्जी आदेश बनाकर अपने नाम कर लिया। इन लोगों ने सर्वे नायब तहसीलदार के यहां से बिना केस दर्ज किए षड्यंत्र करके 24 दिसंबर 2020 को एक तरफा आदेश बनाकर जमीन अपने नाम करवा लिया। सर्वे में जब नायब तहसीलदार को पता चला तो उन्होंने एक महीने बाद ही 28 जनवरी 2021 को अपने फर्जी आदेश को तत्काल प्रभाव से खारिज कर दिया।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर
Current Rating:
Rate the news here: