Read More
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के इस बार तीन होनहारों ने UPSC एग्जाम क्वालिफाई किया है। सपने वो होते हैं, जो सोने नहीं देते, पूर्व राष्ट्रपति और साइंटिस्ट अब्दुल कलाम की इन्हीं लाइनों से इम्प्रेस होकर गोरखपुर के अर्पित गुप्ता ने दिन रात मेहनत की। सोमवार को उसका रिजल्ट भी आ गया।
UPSC एग्जाम में सहजनवां के नरेंद्र पाल गुप्ता के बेटे अर्पित गुप्ता ने 54 वीं रैंक हासिल कर परिवार के साथ ही गोरखपुर का मान बढ़ाया। इसी तरह सदर तहसील में तैनात लेखपाल केदारनाथ शुक्ला ने UPSC एग्जाम क्वालिफाई किया। उन्हें 465 वीं रैंक मिली, जबकि गोरखपुर के दिव्यांश शुक्ला ने भी 153 वीं रैंक हासिल कर UPSC एग्जाम क्वालिफाई किया है।
Current Rating:
Rate the news here: