May 5, 2022 am31 11:42am
चौरी चौरा एसडीएम रजत वर्मा अैर तहसीलदार विकास सिंह ने ब्रह्मपुर ब्लॉक के दो गांवो (जंगल रशूलपुर और बोहाबार ) में सरकारी गल्ले की दुकान और घर-घर जाकर सर्वे किया है। निरीक्षण जिलाधिकारी विजय किरण आंनद के आदेश पर अधिकारियों ने की है।
जिलाधिकारी ने मंगलवार की शाम को सभी अधिकारी के साथ बैठक कर आदेश दिया था। जिलाधिकारी की मंशा है कि कहीं भी प्रकार की अनियमितता न हो, जिससे गोरखपुर की गिनती भ्रष्टाचार मुक्त जिला के रूप में हो सके। इस रणनीति के तहत जिले में पिछले एक महीने में कई जगहों पर स्टिंग के बाद दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की गई है। चौरी-चौरा एसडीएम रजत वर्मा ने बताया कि जांच किया गया है। गांव में सर्वे के लोगों से उनकी राय जानी गई है। मौके पर कुछ कमियां पाई गई है, उनको दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है।