Apr 28, 2022 am30 10:40am
फाइलेरिया से बचने के लिए पांच साल तक लगातार सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) के तहत हर साल चलाए जाने वाले अभियान के दौरान सभी के लिए दवा का सेवन जरूरी है। यह दवा सिर्फ दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती व गंभीर तौर पर बीमार लोगों को नहीं खानी है। मधुमेह, ब्लड प्रेशर, थॉयराइड, अर्थराइटिस जैसी बीमारियों के मरीज दवा ले सकेंगे।
इसके लिए ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित कर यही मुख्य संदेश प्रसारित करने की अपील की जा रही है। गोरखपुर जिले में 12 मई से शुरू होकर 10 दिनों तक MDA कैंपेन चलेगा। जिसमें घर-घर जाकर अपने सामने स्वास्थ्य विभाग की टीम फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी।