Articles

गोरखपुर: बाढ़ में फंसे 85 लोगों का किया गया रेस्क्यू, अभिनय ऐसा कि लोगों की निकल गई चीख

Jul 21, 2023 am31 11:29am

गोरखपुर समेत प्रदेश के 52 जिलों में बृहस्पतिवार को एकसाथ बाढ़ पूर्व तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया गया। गोरखपुर में आयोजित पूर्वाभ्यास के दौरान अधिकारियों की मौजूदगी में बाढ़ आपदा बचाव से जुड़े एक-एक बिंदु पर मंथन किया गया। जहां भी चूक नजर आई, अफसरों ने उसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। पहले बचाव दल ने वायरलेस सेट के जरिए हल्ला मचाया कि रामगढ़ताल डूब रहा है। रामगढ़ताल पर तो अभियान में तैराकों का अभिनय इतना वास्तविक था कि डूबते युवक को देखने वालों की चीख ही निकल पड़ी।


गोताखोर और तैराकों ने पूरी तैयारी के साथ नौकाओं के साथ अभिनय किया। एक युवक नौका से गिरता नजर आया और फिर चीख पुकार के साथ उसे बचाने की नाटकीय अभियान चलाया गया। डूबने से बचाकर वाहर लाने तक सभी का तरीका और अभिनय एकदम वास्तविक था। यही वजह रही कि उधर से गुजर रहे लोग कुछ देर के लिए तो ठिठक ही गए। उन्हें लगा था कि किसी डूबने वाले को बचाव दल बचाकर बाहर ला रहा है।

पूर्वाभ्यास के तहत तहसील सदर सभागार में बने ईओसी (इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर) में वायरलेस पर सुबह करीब 10 बजे अचानक एक मैसेज गूंजा। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना दी गई कि अत्यधिक बारिश की वजह से रामगढ़ताल का पानी आसपास के मोहल्लों में घुस गया है। मुख्य सड़क पर यातायात ठप हो गया है। इसी बीच नौका विहार पुलिस पिकेट पर बनी बाढ़ चौकी से सूचना प्रसारित होते ही बाढ़ राहत व बचाव से जुड़े अधिकारी सक्रिय हो गए। यातायात पुलिस ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराया, ताकि वे निर्धारित समय पर मौके पर पहुंच सकें।

ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा मिलते ही पुलिस की सायरन बजातीं गाड़ियां और टीमें फटाफट मौके पर पहुंच गईं। बाढ़ के पानी में फंसे 84 लोगों को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बने बाढ़ राहत शिविर में पहुंचाया। इसमें कुल 48 महिलाएं, 11 बच्चे तथा 26 पुरुष शामिल रहे। राहत शिविर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई।

Google News

 

Articles