Articles
चंपा देवी पार्क में 1500 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह, CM योगी आदित्यनाथ देंगे आशीर्वाद
Jun 15, 2023 pm30 12:34pm
लंबे इंतजार के बाद सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथि निर्धारित हो गई। समाज कल्याण विभाग की ओर से 22 जून को चंपा देवी पार्क में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें करीब 1500 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। विभाग तैयारी में जुट गया है।
इस वजह से नहीं हो पाया था आयोजन
पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम माह यानी मार्च, 2023 में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सामूहिक विवाह कराने की तैयारी थी। 1838 जोड़ों का चयन भी किया गया था, लेकिन लगन न होने के कारण आयोजन नहीं हो पाया। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के साथ ही बजट भी वापस हो गया था। इसके बाद नए वित्तीय वर्ष में भी मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजन कराने की तैयारी थी। बुधवार को सुबह मुख्यमंत्री कार्यालय से सहमति मिलने के बाद 22 जून को सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथि तय की गई है। इसके साथ ही विभाग कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है।
सभी ब्लाकों के अधिकारियों को विवाह के इच्छुक जोड़ों का पंजीकरण करने को कहा गया है। 16 जून तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद अंतिम सूची तैयार की जाएगी। पिछले वित्तीय वर्ष में जो सूची तैयार की गई थी, उसका भी सत्यापन किया जा रहा है। कई जोड़ों की शादी हो चुकी है इसलिए उन्हें सूची से बाहर किया जा रहा है। सूची से बाहर होने वालों में करीब 40 प्रतिशत जोड़े शामिल हैं।
Articles