Articles
गोरखपुर में सर्द हवाओं ने गायब कर दी सूरज की तपिश, तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
Jan 10, 2023 am31 05:47am
अधिकतम तापमान रविवार की तुलना में दो डिग्री ऊपर चढ़कर 12.8 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन यह सामान्य से आठ डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह आकाश घने कोहरे से ढका रहा। दोपहर में हल्की धूप निकली, लेकिन उससे लोगों को अधिक राहत नहीं मिली। शाम होते-होते फिर कंपकंपी छूटने लगी। अधिकतर लोग अपने घरों में दुबके रहे, लेकिन जो बाहर रहे वह अलाव तापते हुए नजर आए।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। ऐसे में वहां और उत्तराखंड के पहाड़ों पर एक-दो दिन में बारिश की संभावना बन रही है। इससे पछुआ हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी, जिससे गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में निचले वायुमंडल में जमा कोहरा छंटेगा और धूप निकल सकती है। धूप से अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान के गिरने का क्रम जारी रहेगा। लगातार कई दिनों तक आसमान साफ रहने और धूप निकलने के बाद ही ठंड से राहत मिल सकती है।
सुबह आने वाली गोरखधाम रात में पहुंची, यात्री बेहाल
आसमान में धुंध और घने कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। दिल्ली की ट्रेनें सबसे ज्यादा विलंब से चल रही हैं। सुबह 9:45 बजे पहुंचने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस सोमवार को रात करीब पौने नौ बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंची। ट्रेन से आने वाले यात्रियों के इंतजार में उनके घरवाले परेशान रहे। स्टेशन पर सर्द हवाओं के बीच उन्हें घंटों गुजारना पड़ा। वहीं, ट्रेन में पेंट्रीकार नहीं होने से यात्री भूख से बेहाल हो गए।
इसी तरह, दिल्ली से आने वाली वैशाली एक्सप्रेस सात घंटे, सप्तक्रांति एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, आनंद विहार से आने वाली हमसफर एक्सप्रेस 10:15 घंटे की देरी से आईं। आम्रपाली एक्सप्रेस पौने दो घंटे, अवध असम एक्सप्रेस पांच घंटे और एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस सवा तीन घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंचीं। कड़ाके की ठंड में यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना भारी पड़ रहा है।
Articles