Nov 13, 2022 pm30 13:01pm
गोरखपुर शहर की प्रमुख सड़कों को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की नई (ग्रीनफील्ड) एवं पहले की (ब्राउनफील्ड) योजनाओं में सड़कों को स्मार्ट बनाया जाएगा। ये सड़कें ऐसी होंगी, जिसमें हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। प्राधिकरण ने कंसलटेंट चयनित करने के लिए रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया है। 19 नवंबर की दोपहर 12 बजे तक इच्छुक फर्में आवेदन कर सकेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि कई नामी फर्में भी इस कार्य के लिए आवेदन कर सकती हैं।
जीडीए ने वेबसाइट http://etender.up.nic.in पर आरएफपी अपलोड की है। इसके लिए निविदा से पहले की आनलाइन बैठक भी 14 नवंबर को होगी। प्राधिकरण में प्रस्ताव हार्ड कापी के रूप में भी जमा किया जा सकेगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए किसी भी कार्यदिवस पर फर्मों के प्रतिनिधि अधिकारियों से मिल सकते हैं।
स्मार्ट सड़कें ऐसी बनाई जाएंगी कि सीवर, बिजली, पानी की पाइप लाइन जैसी सभी सुविधाओं के लिए अंडर ग्राउंड व्यवस्था होगी। अलग से डक्ट बनाने की जरूरत नहीं होगी। प्रकाश की भी व्यवस्था की जाएगी। सड़क सुरक्षा के मानकों को भी ये सड़कें पूरी करती नजर आएंगी। पैदल चलने के लिए फुटपाथ होगा, साइकिल चलाने के लिए साइकिल ट्रैक, सामान ढोने के लिए लेन की भी व्यवस्था होगी। इन सड़कों पर बस स्टाप भी बनाया जाएगा। बैठने के लिए जगह-जगह फर्नीचर भी लगाए जाएंगे। पटरी व्यवसायियों की चिंता भी की जाएगी। उनके लिए भी यहां स्थान निकाला जाएगा। जिस फर्म को कार्ययोजना बनाने का जिम्मा मिलेगा वह अतिक्रमण, स्थाई निर्माण को लेकर भी सर्वे करेगी।
स्मार्ट रोड के लिए जिस भी फर्म का चयन किया जाएगा उसे कई बिन्दुओं पर सर्वेक्षण करना होगा। वर्तमान यातायात व्यवस्था, भू उपयोग योजना का अध्ययन करना होगा। अंडरग्राउंड सुविधाओं की मैपिंग, पैदल चलने की सुविधाओं का सर्वे, यातायात सर्वे, पार्किंग सर्वे, पटरी व्यवसाय एवं इससे संबंधित गतिविधियों के बारे में भी सर्वे करना होगा
विभिन्न गलियों को स्मार्ट बनाते समय इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि उनकी ऐतिहासिकता प्रदर्शित हो सके। गलियों के इतिहास आदि के दृष्टिगत उनका विकास किया जाएगा। इस बिन्दु पर भी कंसलटेंसी फर्म काम करेगी।