Articles

विधानसभा का वोटर बनने का आखिरी मौका

Nov 13, 2022 pm30 12:32pm

गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन और निकाय चुनाव में अभी मतदातों को वोटर बनने का एक और आखिरी मौका दिया गया है। इसके लिए ​चलाए जा रहे वोटर अभियान के बाद अब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का वोटर बनने के लिए भी मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है।

9 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में 8 दिसंबर तक वोटर बनने के लिए आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है। 12, 20, 26 और 4 दिसंबर को विशेष अभियान चलेगा। इस दौरान सभी बूथों पर नाम जोड़ने, काटने और संशोधन समेत सभी तरह के आवेदन पत्रों के साथ बीएलओ मौजूद रहेंगे।

1 जनवरी 2023 तक पूरी होनी चाहिए 18 साल की उम्र
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम कृष्णा करूणेश ने बताया, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुरू हुए इस मतदाता पुनरीक्षण अभियान में एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा भी वोटर बन सकते हैं। निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन 9 नवंबर को किया जा चुका है।

5 जनवरी को प्रकाशित होगी अंतिम सूची
दावे और आपत्तियां प्राप्त करने यानी वोटर बनने के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2022 है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर 2022 तक और निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को होगा।



दैनिक भास्कर

 

Articles