Articles

यूपी के हर घर पर सजेगा तिरंगा

Jun 7, 2022 am30 09:33am

राष्ट्र भक्ति जगाने के लिए यूपी सरकार प्रदेश के हर घर में तिरंगा फहराने जा रही है। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत इस बार ‘हर घर तिरंगा’ फहराया जाएगा।

आगामी 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत गोरखपुर के 6.9 लाख घरों पर 5.3 लाख झंडे फहराए जाएंगे। इसके साथ ही पूरे यूपी में हर घर पर 3.18 करोड़ झंडे लगाए जाएंगे। इसके लिए यूपी के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी कमिश्नर और डीएम के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इस महा अभियान के लिए 5 से 10 जून के बीच विभिन्न स्तरों पर झंडा की सिलाई आदि का ट्रेनिंग का काम पूरा कराने के निर्देश हैं।


Source: https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/gorakhpur/news/national-flag-will-be-hoisted-on-1318-crore-houses-on-the-elixir-of-independence-patriotism-will-be-seen-from-august-11-to-17-129903436.html

 

Articles